


Welcome To Our College
About Us
LALLO PRASAD INTER COLLEGE, THE MALL KANPUR क्षेत्र में उच्च शिक्षा के आधुनिकीकरण एवं छात्र/छात्राओं को सुबिधायें प्रदान करनें की अपनी पवित्र सोच को साकार रूप देने के लिए अपने निजी संसाधनों का प्रयोग करते हुए की गई जो स्वयं एक प्रमुख शिक्षाविद् हैं I
वर्तमान में यह इंटर कॉलेज स्तर की आदर्श एवं मानक संस्था है I अनुशासन एवं सघन शिक्षण के परिणामस्वरूप आरम्भ से ही यह संस्था अति उत्कृष्ट परीक्षाफल दे रही है I इस इंटर कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं में सर्वोच्च अंक भी प्राप्त कर रहे हैं I शिक्षण कार्य के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में अनुशासन एवं श्रम के प्रति निष्ठा एवं मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा करके उनको सम्पूर्ण मानव के रूप में विकसित करना संस्था का प्रमुख लक्ष्य है



Meaasge
-
01
Principal's Desk
प्रधानाचार्य, सन्देश प्रिय छात्र /छात्राओं एवं अभिवावकों, हर संभव क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना और इसे शानदार तरीके से हासिल करना हमारे कॉलेज की प्रतिबद्धता है- यह हमारा गौरव है,
-
02
Manager's Message
प्रबन्धक की कलम से प्रिय विद्याथियों, स्कूल की गरिमा तभी संभव है, जब छात्र सुसंस्कृत अवं अनुशासनबद्ध हों | सभी छात्रों से यही अपेक्षा है | हम स्वअनुशासन में विशवास रखते हैं | इसी परिपेक्ष्य में कॉलेज में चरित्र निर्माण अवं नियम संयम पर विशेष बल दिया जाता है |